परिहार (सीतामढ़ी) संवाद सहयोगी – राजद में शामिल होने के बाद अपने गृह प्रखंड लौटे अपन माटी अपन लोग के संस्थापक पूर्व डीएसपी जयप्रकाश राय का भव्य स्वागत हुआ। सर्वप्रथम सुतिहारा चौक पर स्थानीय लोगों एवं कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। बाद में परसंडी पंचायत होते हुए उन्होंने मुख्यालय स्थित बाबा परिहार ठाकुर मंदिर में दर्शन किया। इसके उपरांत राय ने विधानसभा क्षेत्र के कई पंचायतों का भ्रमण किया। उन्होंने अपार स्नेह के लिए क्षेत्र के लोगों का आभार जताते हुए कहा कि पार्टी का आदेश मिला तो आगामी विधानसभा चुनाव अवश्य लड़ेंगे। कहा कि एनडीए की सरकार मोर्चे पर फेल है। इस बार गरीबों, दलितों एवं शोषितों के सच्चे नेता तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाना है। मौके पर राम विश्वास राय, मिथिलेश यादव, राम प्रताप राय, पूर्व मुखिया संजय यादव, डॉ उमाशंकर माधव, राम श्रेष्ठ राय, रामपुकार राय, शिव प्रकाश राय, दर्शन राय, उपेंद्र राय, अरुण यादव, मोहम्मद रेजा एवं मोहम्मद गफ्फार समेत कई लोग मौजूद थे।
राजद में शामिल होने के बाद पूर्व डीएसपी का स्वागत
Share