आज सीएम नीतीश कुमार के बेलवा घाट और लक्ष्मणा नदी की उड़ाही और बेलवा डैम की निर्माण को ले दौरे पर आने की सूचना से लोगों के सपनों को पंख लगते दिख रहा है। डैम का निर्माण और लक्ष्मणा नदी की पूरा ही होने की उम्मीद भी बढ़ गई है। बताते चलें कि पिछले लंबे अरसे से लक्ष्मणा नदी की उड़ाही और बेलवा घाट में लंबे समय से डैम का निर्माण चल रहा है।
लक्ष्मणा नदी की उड़ाही को लेकर सीएम के द्वारा वर्ष 2016 में ही 100 करोड़ रुपए आवंटन किए गए थे। जल्द से जल्द इसे पूरा करने का निर्देश जारी किया गया था। लेकिन भूमि अधिग्रहण इसकी रोड़ा बन गई। वही शिवहर के बेलवा डैम कोरोना की वजह से निर्माण अटका पड़ा था। राज्य सरकार ने इस परियोजना को मई 2016 में स्वीकृति दी थी प्लीज नीति के तहत 27 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया गया। 31 अगस्त 2019 से काम शुरू हुआ, मगर अंजाम तक नहीं पहुंच सका। लेकिन सीएम नीतीश के आने के बाद पूरा होने का आसार दिख रहा है।
सीतामढ़ी जिले के शहर के बीचो-बीच गुजरने वाली एकमात्र देवनदी लक्ष्मणा कि उड़ाही को लेकर लगातार स्थानीय लोगों के द्वारा प्रयास किया जा रहा था। वर्तमान में लखनदेई नदी की उड़ाही को लेकर माता सीता के धनुष धारिणी व शक्ति स्वरूप की भव्य पूजा अर्चना की गई थी। इस दौरान प्रतिदिन लक्ष्मणा नदी की महा आरती की जा रही थी। पूजा की समाप्ति के बाद अब लक्ष्मणा नदी की उड़ाही को सपनों के पंख लगने का आसार दिख रहा है।
दरअसल तीन दिवसीय धनुषधाररणी सीता की मिथिला शक्ति संघ के द्वारा पूजा अर्चना की गई थी। इस दौरान जिले के प्रख्यात तांत्रिक गिरधर गोपाल चौबे के द्वारा विधिवत लक्ष्मणा नदी के उड़ाही की संकल्प और पूजा कराया गया। वहीं शिवहर जिले के बागमती नदी की बाढ़ से साल दर साल होती तबाही पर अंकुश और बाढ़ के पानी को खेतों तक पहुंचकर सिंचाई की राह आसान करने के लिए बेलवा घाट में निर्माणाधीन डैम का निर्माण अब पूरा होने का आसार बढ़ गया है।