औरंगाबाद में सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 अन्य घायल हैं। रविवार तड़के सुबह बारात से लौट रही एक कार अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई। हादसा नवीनगर- जपला मुख्य पथ पर हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के अकौनी गांव में हुआ। कार में सवार पांच लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 2 लोग की हालत गंभीर है। उन्हें बेहतर इलाज के लिए उत्तर प्रदेश के वाराणसी अस्पताल भेजा गया है। मृतकों में सारे लोग झारखंड के छतरपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। छतरपुर से ही बरात औरंगाबाद के नवीनगर आई थी। मृतकों में छतरपुर के खातिन निवासी सुनील कुमार के पुत्र रंजीत कुमार, खजुरी निवासी चंदीप राम के पुत्र अभय कुमार, सड़मा के उपेंद्र चंद्रवंशी के पुत्र अक्षय कुमार एवं छतरपुर के प्रदीप गुप्ता के पुत्र शुभम कुमार व संजय चंद्रवंशी के पुत्र बबलू कुमार शामिल हैं।

औरंगाबाद में सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 अन्य घायल हैं।
कटिहार में सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत
कटिहार के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिरसा मिलिट्री कैंप के निकट देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ। इस दौरान ट्रक की टक्कर से तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक भीम महलदार, प्रमोद महलदार व उमेश महलदार बाइक से पूर्णिया बारात जा रहे थे। सिरसा के समीप विपरीत दिशा से आ रही ट्रक से आमने सामने की टक्कर में तीनों की मौत हो गयी। घटना के बाद ट्रक लेकर चालक फरार हो गया।