बगहा पुलिस जिला के लौकरिया थाना क्षेत्र में 22 अप्रैल को एक अज्ञात शव मिला था। जिसके हाथों पर राहुल का टैटू बना हुआ था। हालांकि दो दिन बाद राहुल के परिजनों ने शव को पहचान कर लिया था। राहुल की हत्या गला काटकर की गई थी। इस मामले का उद्भेदन करते हुए लौकरिया पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी उमरी कंपाउंड रामनगर का मुन्ना कुमार है। जबकि एक साथी अभी भी फरार चल रहा है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। इधर मुन्ना के गिरफ्तारी के बाद मौत के कारणों का खुलासा हुआ है। साथ ही मौत में किसकी सहभागिता थी यह भी सामने आया है।
लौकरिया थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि पुलिसकर्मियों की टीम हत्यारोपियों को पकड़ने के लिए पहले दिन से ही लगी हुई थी। प्रत्येक दृष्टिकोण से मामले के अनुसंधान में जुटी हुई थी। इसी बीच गुप्त सूत्रों से खबर मिली की हत्यारा लौकरिया थाना क्षेत्र के मिश्रौली के नजदीक अपने रिश्तेदार के यहां आने वाला है । सूचना के आधार पर पुलिसकर्मियों की टीम के साथ पहुंच कर मुख्य आरोपी को धर दबोचा गया है। आरोपी ने हत्या की बात स्वीकार कर लिया है।
बहन के प्रेम में बाधक बना भाई तो प्रेमी ने कराई थी हत्या
गिरफ्तार आरोपी मुन्ना ने स्वीकार किया है कि राहुल की बहन रामनगर के ही एक युवक से प्रेम करती है। इस प्रेम में राहुल रुकावट बन रहा था। इस बात से खफा प्रेमी प्रेमिका के भाई को रास्ते से हटाने की सोची। इसके साथ ही मुन्ना को मदद करने के लिए राजी कर लिया। मुन्ना कुमार ने उसके एक फरार चल रहे साथी के साथ मिलकर बनाये योजना के तहत रामनगर निवासी मृतक राहुल के साथ मिलकर शराब का सेवन किया और बाइक पर बैठाकर त्रिवेणी कैनाल नहर के द्वारा नारायणगढ़ देवी स्थान के समीप भपसा के सायफन पर पहुंचे। जहां नशे में भूत राहुल का गला मुन्ना ने काट दिया। फिलहाल पुलिस इस मामले में प्रेमी का नाम नहीं बता रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपी का नाम सामने आने पर पुलिस के गिरफ्त से निकल जाएगा।